रांची: लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हिंदपीढी क्षेत्र को लेकर रांची जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में रांची के गुरुनानक स्कूल में बनाए गए कंट्रोल रूम में उपायुक्त रांची, राय महिमापत रे ने पुलिस और संबंधित पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
Also Read This: सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्टैंडबाई मॉड में रहे: उपायुक्त
कोरोना पॉजिटिव मामलों के सामने लगातार सामने आने पर हिंदपीढ़ी क्षेत्र को सील किए जाने के बाद की स्थिति को लेकर बैठक में चर्चा की गई. उपायुक्त ने हिंदपीढ़ी क्षेत्र के तीनों वार्ड 21, 22 और 23 में लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया.
कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेश देते हुए उपायुक्त रांची ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाए. लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वाले अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
Also Read This: दो शव बरामद, पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी
उपायुक्त रांची ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन का अनुपालन करें. अपने घरों में रहें और किसी तरह की जरूरत या समस्या होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करें. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही संक्रमण को रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है लॉक डाउन तोड़नेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read This: आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु SAHAARA#Palamu App का किया जा रहा इस्तेमाल