रांची:- झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक-इंटर की परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. जैक ने फिर से परीक्षा की तिथि बढ़ाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इससे पहले काउंसिल ने बोर्ड परीक्षा की तिथि 9 मार्च से शुरू करने की घोषणा की थी.

लेकिन दूसरे राज्यों में परीक्षा की तिथि बढ़ाने के बाद शिक्षा विभाग ने इस पर फिर से विचार करने का मन बनाया. इसके साथ ही जैक से इस पर उनका सुझाव भी मांगा है. फिलहाल जैक इन सारे पहलुओं पर मंथन कर रहा है और दूसरे राज्यों व सीबीएसई की परीक्षा की तिथि को ध्यान में रख कर झारखंड बोर्ड की परीक्षा अप्रैल में लेने का मन बनाया गया है. इसे लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.