सुरूर रज़ा,
रांची: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इस त्योहार पर देश के कई शहरों में पतंग उड़ाने की परंपरा भी है. इसलिए इस पर्व को पतंग पर्व भी कहा जाता है.
बाजारों में एक ओर जहां तिल, गुड़, गजक और मूंगफली की भरमार नजर आती है, तो वहीं दूसरी ओर बाजार रंग-बिरंगी पतंगों से सजे दिखाई देते हैं. इस त्योहार पर लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाते हैं.

इस साल कोरोना के मद्देनजर मकर संक्रांति पर पतंगे देंगी संदेश, दो गज दूरी मास्क है जरुरी. मकर संक्रांति को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार के पतंग मौजूद है. इस साल मकर संक्रांति पर आसमान की ऊंचाइयों से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी पतंग मौजूद है. लोंगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए खास किस्म की पतंगे आयी है.
किसी पर गो कोरोना गो लिखा है तो किसी पर कोरोना से बचें… जैसे संदेश लिखे हैं. कोरोना से बचाव के संदेश लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. पतंगों पर भी संक्रमण से बचाव के संदेश लिखे जा रहे है. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. इसके मद्देनजर बाजार में 5 रुपये से लेकर 50 रूपये तक की पतंग मौजूद है.


पतंग कारोबारी मोहम्मद तालिब की दुकान है कुछ खास-
पतंग कारोबारी मोहम्मद तालिब राजधानी के कर्बला चौक के सामने पतंग बेचते है. उन्होंने बताया कि वह पूरे साल मकर संक्रांति का इंतजार करते हैं. क्योंकि उनकी ये छोटी दुकान एक महीने में ही पूरे वर्ष की कमाई दे जाती है. इनकी दुकान में हर वेराइटी, हर साइज और हर वर्ग के लोगों के लिए पतंग उपलब्ध होता है.
इनकी दुकान पर पतंग उड़ाने का सामान मौजूद रहता है. 5 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का पतंग इनके पास उपलब्ध है. वहीं 20 से 500 रुपये तक का धागा, 5 रुपये से 1500 रुपए तक का मांझा धागा भी इनकी दुकान में मिल जाएगा. लटाई के साथ मांजा धागा की कीमत 300 से 2000 रुपये तक बिक रहे हैं.

सबसे खास बात यह है कि इनके दुकान से ही रांची के तमाम छोटे दुकानों में और फुटपाथ पर बिकने वाले पतंग भी भेजी जाती है, खासखर बच्चों कर लिए कार्टून वाले पतंग भी मौजूद है. बता दें कि कोलकाता में इनका सारा कामकाज होता है, वहीं से पतंग बनवाकर रांची तक लाते हैं.
इनकी पतंग की डिमांड इतनी है कि सांसद संजय सेठ प्रत्येक वर्ष नमो पतंग का ऑर्डर देते हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो रहता है और इसकी डिमांड भी आम लोग भी करते है. इस साल लोगों को ‘गो कोरोना गो’ लिखी हुई पतंग ज़्यादा पसंद आ रही है.
