नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण ने सबसे शक्तिशाली देशों को भी घुटनो के बल ला दिया है. WHO के आंकड़े कुछ इसी तरफ इशारा करते हैं.
1 मार्च 2020 को WHO के रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनियां में कुल 104 लोगों की मौत हुई थी जिसमें कुल नई 38 मौत हुई थी, कोरोना से संक्रमण की बात करें तो 1 मार्च तक कुल 7,169 संक्रमण के मामले आये थे जिसमें से 1,160 ताजा मामले थे.
Also Read This: देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान, नवरात्र पर देश के मंदिरों में लगा ताला
इन आकड़ो में 24 मार्च तक एक विस्फोट की भांति बेतहासा वृद्धि हुई है, मौत के आंकड़ों में 156 गुणा वृद्धि हुई. 24 मार्च तक संक्रमण से 156 गुणा ज्यादा मतलब कुल 16,231 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिसमें से प्रतिदिन मौत का आंकड़ा 45 गुणा बढ़ कर 1,722 हो पहुंचा.
वहीं संक्रमण में 52 गुणा की वृद्धि होकर आंकड़ा 3,72,757 पहुंच गया, जिसमें प्रतिदिन संक्रमण का आंकड़ा 35 गुणा बढ़कर 39,827 हो गया.
मौत के आकड़ों में शुरुवाती पांच दिनों में यानी 5 मार्च तक लगभग दोगुना होकर 266 था परंतु यही 10 दिनों बाद बढ़कर 872 हो गया और 20 दिनों बाद 9,840 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.
संक्रमण देशों में भारत अभी दूसरे स्टेज में है, भारत में 10 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है और 550 से ज्यादा मामले सामने आ चुकें हैं. इसलिए कोरोना से डरें, सतर्क और सावधान रहें, घर से 21 दिनों तक बिल्कुल न निकलें.