बोकारो: बोकारो जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दून्दीबाग, बसंती मोड़, सेक्टर-9 स्थित बड़ा खटाल, रेलवे स्टेशन, वैशाली मोड़, बगीचा टोला, कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो क्लब, बियाडा प्रक्षेत्र में, टीटीपीएस, बीटीपीएस, सीटीपीएस एवं सभी प्रखंडों में आज के निर्धारित मेगा जांच शिविर की शुरुआत सभी जगहों पर हो चुकी है. लोग बढ़-चढ़कर इसका लाभ उठा रहे है.