गुमला: गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक दंपति समेत दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. बताया गया है कि रायडीह थाना क्षेत्र के डांगरडीह गांव में अवैध संबंध के एक मामले में भीड़ ने एक दंपति और दो युवकों की पीट-पीट कर सामूहिक हत्या कर दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है.
जिन दो लड़कों की हत्या की गयी है उनमें एक लड़के का महिला से अवैध संबंध था. इसी अवैध संबंध को लेकर महिला ने दोनों लड़कों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. उसके बाद जब गांव वालों को इसकी जानकारी हुई तो गांववालों ने लड़कों की पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांववालों ने महिला की भी हत्या कर दी.