पूरे गांव में बकाया होने के कारण कई गांवों में ट्रांसफार्मर भी खोल दिया गया
हजारीबाग:- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हजारीबाग के अंतर्गत राजस्व वसूली हेतु वकायेदार उपोभोक्ताओं का विद्युत संबंध शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग सहायक अभियंता के अगुवाई में टीम गठित कर, वकायेदार की लाइन काटी गई
विष्णुगढ़ में रुपया 2.20 लाख के 6 घरों का लाइन काटा गया जिसमे मुख्यत , रणधीर कुमार बकाया राशि 31 हजार, रजक अंसारी , बकाया राशि 26 हजार , इंदर साहू , 12 हजार , संजदा खान 26 हजार, कटकमसांडी में रुपया 1.24 हजार का 11 घरों का लाइन काटा गया , चाक में रुपया 443064 रुपये का बकाया शामिल है. इसके अलावा 12 घरों में बिजली काटी गई. जिसमे मुख्यत किशोरी महतो , 15 हजार, जीवन प्रसाद 20 हजार,. रामप्रसाद 21 हजार , मुकेश प्रसाद 21 हजार शामिल है.
बार्कागॉंव में रुपया 1.70 का 9 घरों में लाइन काटा गया है .सदर प्रखंड में रुपया 2.50 लाख का 11 घरों का लाइन काटा गया .
शहरी क्षेत्रों का रुपया 1.60 लाख का 6 घरों में लाइन काटा गया है.
इस तरह अलग अलग जगहों में जंहा कैम्प लगाया गया था , बिल का भुगतान नही करने की स्थिति में इचाक के 1. डुमरांव, 2. जात्राही, 3. खैरा कर्मा 4. अंबताण्ड आदि गांव का ट्रांसफार्मर खोल दिया गया है. बार्कागॉंव में उरग, जोरदाग, चिचिकला, ांदंजंदक, बाली, बागजोबरा, झुमारिया,उबरी कटकमसांडी में सिमरकोणी, चीची, कुबा, झगड़बन्ध, उदयपुर आदि गांव का ट्रांसफार्मर खोल दिया गया है. वहीं विभाग की ओर से तय किया गया है कि जले हुए ट्रानफॉर्मेर को बदलने हेतु वकया भुगतान करना होगा आबश्यक होगा.