रवि सिंह
गोरखपुर : सदर सांसद रवि किशन ने गोरखपुर की आम जनता से अनुरोध किया है कि गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. अब हाल ही में 84 मामले सामने आए हैं. जिससे आम जन को अब सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि यह महामारी कितनी तेजी से फैल सकती है. इसमें सावधानी ही बचाव होगा. जब भी घर से निकले तो पूरी सेफ्टी के साथ निकले. हर 2 घंटे पर अपने हाथ को साबुन से साफ करें. जहां पर साबुन की व्यवस्था ना हो वहां सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सांसद रवि किशन ने अपने मुंबई स्थित आवास में भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया और सृष्टि के कल्याण के लिए हवन का भी कार्यक्रम संपन्न कराया.
उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सृष्टि के कल्याण के लिए प्रार्थना की है सांसद रवि किशन ने कहा कि अभी सदी के महानायक और बॉलीवुड फिल्म के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी संक्रमित होने की खबर मिली जिससे मैं बहुत आहत हूं. महादेव से से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी स्वस्थ हो. सांसद रवि किशन ने कहा कि सबको अपने बचाव के लिए अपने आप को ही समझने की जरूरत होगी. जो व्यक्ति अपने आप नहीं समझेगा उसके साथ यह घटना घट सकती है. अतः गोरखपुर के जनता से मेरा अनुरोध है कि बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले अगर जाना जरूरी हो तो पूरी सुरक्षा के साथ निकले.