शिवगंगा सरोवर को चारों ओर से बैरिकेड करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
देवघर (कास) : उपायुक्त सी सहाय व पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से अंधरीगादर बोर्डर चेक पोस्ट, दर्दमारा बोर्डर, दुम्मा प्रवेश द्वार, चैपा मोड़, हिण्डोलावरण, भिरखीबाद मोड़ व कुशमाहा मोड़ के अलावे सीमावर्ती इलाकों में बनाये गए विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने सीमावर्ती ईलाकों व चेक पोस्टों पर तैनात दण्डाधिकारियों व पुलिस बलों से पुछताछ कर सुविधाओं व विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी बाहरी वाहन व बड़े वाहनों को बिना पास के जिले के अंदर प्रवेश न करने दिया जाय. इसके अलावे झारखंड राज्य के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को बाहर से बाहर हीं उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जाए. इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय ने चेकपोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला को न होने की स्थिति में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से वाहनों के चेकिंग के साथ श्रावण माह में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला आयोजन न होने की जानकारियों से अवगत कराते हुए सभी चेक पोस्टों पर माईकिंग सिस्टम के साथ जागरूकता हेतु बैनर-पोस्टर लगाये जाने की बात कही. साथ ही उपायुक्त ने दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को निर्देश दिया कि सभी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर कार्य करें एवं हर एक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें, ताकि दुरूस्त ट्रैफिक व्यवस्था के साथ अवैध और बिना वजह सड़कों पर घूम रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की….
इस दौरान चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने सभी को सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही. साथ ही चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया.
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव, यातायात डीएसपी मधु कच्छप, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर, आनन्द सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, देवघर राजेन्द्र प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, देवघर, राजेश कुमार, नजारत उपसमाहर्ता, देवघर, अजय बड़ाईक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, देवघर, देवीपुर एवं मोहनपुर एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.