रांची: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज के नेतृत्व में बढ़ती बेरोजगारी और मोदी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ अनूठे ढ़ंग से विरोध-प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जूते पॉलिश किए.

मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. वे सभी दर-दर भटकने को मजबुर है. केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर ध्यान नहीं दे रही है तथा केंद्र सरकार को जुमले वाली सरकार बताया, जो कि युवाओं को रोजगार देने मेें विफल रही है. बढ़ती बेरोजगारी से छात्र काफी हताश है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एन एस यू आई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज, प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह, प्रियांशु भट्ट, शिवम कुमार, यश, जयंत, पवन एवं अन्य छात्र मौजूद थे.