रांची: रांची के रहने वाले युवा पर्वतारोही पंकज कुमार ने 6,387 मीटर ऊंचे माउंट ब्लैक पीक पर तिरंगा फहरा कर मिसाल कायम की है. महज 20 वर्ष की उम्र में पंकज कुमार ने वह कर दिखाया है जिसे करने के लिए लोग उम्र और अनुभव होने के इंतजार में बैठे रह जाते हैं. रांची के इस युवा पर्वतारोही ने हिमालय की सरस्वती रेंज की सबसे ऊंची चोटी माउंट ब्लैक पिक पर तिरंगा फहराया है.
पंकज की उड़ान
