नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में विपक्षी दलों के सदन के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे. इस चर्चा में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस से जुड़े विभिन्न मुद्दों और देशव्यापी लॉकाडाउन पर चर्चा हो सकती है. लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री का विपक्षी दलों के साथ यह पहला संवाद है. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी.