फलक शमीम
रांची : राजधानी रांची के कडरू स्थित आधुनिक हज हाउस में लंबे समय से राजनीति होती रही है और इसे लेकर लोगों में चिंता बनी थी. आखिरकार इस आधुनिक हज हाउस की देख रेख का जिम्मा झारखंड राज्य हज कमेटी को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है . ज्ञात हो कि सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के नारे के साथ केंद्र व राज्य सरकार अपनी योजनाओं के साथ-साथ सभी वर्गो तक पहुंचने की लगातार कोशिशों में है.
इसी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुस्लिम समुदाय को ईद के शुभ अवसर पर हज हाउस के रूप में बड़ी सौगात दी थी. और आज इस आधुनिक हज हाउस को झारखंड राज्य हज कमेटी को जुडको कंपनी द्वारा सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
कमिटी के चेयरमैन रिजवान खान के मुताबिक हैंड ओवर के साथ ही हज की तैयारियां शुरू हो जाएंगी और आजमीने हज के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही साथ बेड व अन्य सामान मुहैया कराए जाएंगे वहीं उन्होंने आजमीनों की रवानगी के विषय पर विभिन्न जानकारी दी.
हज यात्रियों का जत्था रांची से उड़ान भरने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा दिल्ली में इंधन लेने के बाद जेद्दाह के लिए उड़ान भरेगा रांची से हज यात्रियों के जत्थे की रवानगी 21 से 25 जुलाई तक होगी. हज यात्रा के लिए विमानों के परिचालन का दायित्व एयर इंडिया का होगा. वहीं एयर इंडिया की एयर बस ए 320 का 180 सीटर विमान उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं 21 जुलाई से 25 जुलाई तक दो बार यह रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.

