रांची: भाजपा के पूर्व नेता सरयू राय झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का प्रचार करेंगे. वे 16 और 17 दिसंबर को दुमका में रहेंगे. इस दौरान जरमुंडी से निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम पाठक का भी चुनाव प्रचार करेंगे.
उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें पार्टी से निकाले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे हैं. उन्हें केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह ही निकाल सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष को निकालने का कोई अधिकार ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि चुनाव जीत जाने के बाद वे निर्दलीय की तरह काम करेंगे. शीर्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ और पर्यावरण को लेकर संघर्ष करते रहेंगे. नामांकन करने के समय उन्होंने कहा था कि चुनाव जनता लड़ रही है.
अभी हर कोने से आवाज आ रही है कि जनता जीत रही है. राय ने कहा कि चुनाव के बाद कई तरह की बातें सामने आती रहती हैं. उन्हें भी इवीएम हैक करने को लेकर एक फोन आया था.
इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी थी. उन्होंने कहा कि 65 पार का दावा करने वाली भाजपा को 65 के पार बची सीट भी आ जाए तो बहुत है. वह 15 सीटों में सिमटकर रह जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता रघुवर दास के नाम से ही नाराज है. यह बात प्रधानमंत्री को भी समझ में आ गई है. यही कारण है कि वे अब मोदी और कमल का जिक्र कर रहे है. हालांकि यह बात समझ में आते-आते देर हो गई है.

