नई दिल्ली: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में जूते की फैक्ट्री में आग लग गई है. दमकल की करीब 30 गाड़ियां मौके पर हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह फैक्ट्री बी ब्लॉक में है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के लॉरेंस रोड इलाके में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर मिली. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग से किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
कंपनी में आग लगते ही हड़कंप मच गया. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिस दौरान आग लगी उस दौरान वहां पर कोई कर्मचारी था या नहीं.