ऊर्जा मंत्री तोमर ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक का किया सम्मान
ग्वालियर: पीड़ित व्यक्ति का उपचार करने वाले चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है. ऊपर भगवान और नीचे डॉक्टर यह कहावत भी आम है. किसी की जान बचाना डॉक्टर का धर्म और उसका कर्तव्य भी है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 28 वर्षीय राहुल निवासी लहार का सफलतापूर्वक किडनी का ट्रांसप्लांट करने पर चिकित्सक डॉ. सोनू पाटिल का सम्मान किया. मंत्री तोमर ने श्रृद्धापूर्वक डॉक्टर के पैर भी छुए.
भिण्ड जिले के लहार निवासी 28 वर्षीय राहुल की किडनी खराब होने पर आयुष्मान भारत योजना के तहत सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. सोनू पाटिल एवं उनकी पूरी टीम ने किडनी का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया और सोनू को एक नई जिंदगी दी. सोनू और उसका परिवार तो अंतरआत्मा से चिकित्सकों के प्रति आभारी है ही.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जब ज्ञात हुआ कि सिम्स हॉस्पिटल कोविड सेंटर के रूप में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहा है, वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत राहुल का सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट भी किया गया है. उन्होंने राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिवार से भी चर्चा की.
मंत्री तोमर ने हॉस्पिटल के डॉ. सोनू पाटिल एवं उनकी पूरी टीम को बुलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके साथ ही चिकित्सक के पैर छूकर भी गरीबों और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं देने के लिये उनकी प्रशंसा भी की. मंत्री तोमर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के प्रति आभार ज्ञापित किया.

