स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने किया नमन

सिमडेगा:- स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद के चित्र में पुष्प अर्पीत उन्हें नमन किया. मौके पर विधायक बाड़ा ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की है. कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, युवा दिवस के अवसर पर युवा साथियों से स्वामी विवेकानंद के आदर्श से प्रेरणा लेने का आग्रह करता हूं. स्वामी जी के लेखों का अध्ययन करें और प्रेरणा लें. स्वामी विवेकानंद ने समाज के आध्यात्मिक नवसृजन की परिकल्पना की. वहीं उन्होंने युवा दिवस के अवसर पर युवाओं से स्वामी जी की आध्यात्मिक निष्ठा और आस्तिकता से प्रेरणा लेने की अपील की. कहा कि स्वामी विवेकानंद की जीवनी हम सभी को नई प्रेरणा देता है.कहा कि समाज में कुछ बदलाव बाकी हैं और ये बदलाव हमारे युवाओं को ही करने हैं. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है. युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है. युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं. विधायक ने कहा कि युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं. युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं. युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं. उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है.