रांची: एक बड़ा मामला सुखदेव नगर थाना का आ रहा है जहां NHAI(नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के जूनियर इंजीनियर उदय कुमार 6 सितंबर की रात से गायब हैं.
नहीं सुनी गई महिला की शिकायत
इस मामले में इंजीनियर की पत्नी का कहना है कि मेरे पति के गायब होने के बाद, मैं सुखदेवनगर थाना प्रभारी जॉन मुर्मू के पास अपनी शिकायत लेकर गई लेकिन थाना प्रभारी में मेरा आवेदन नहीं लिए न ही मेरे शिकायत पर कोई करवाई की.
पुलिस दे रही आरोपी का साथ
आगे इंजीनियर की पत्नी कहतीं है कि मैं घटना के बाद हर दिन थाना का चक्कर काट रहीं हु लेकिन मुझे बार बार लौटा दिया जा रहा है. बाद में पता चला कि मैं अपने आवेदन में जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा रही हूं, जिनपर मुझे अपहरण और हत्या का संदेह है उसी से सुखदेवनगर थाना प्रभारी द्वारा आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई और मेरे आवेदन को दरकिनार कर दिया गया.
क्या है मामला
घटना 6 सितंबर की रात की है जब जूनियर इंजीनियर के गांव के अक्षय कुमार इनके गांव से आये थे, साथ में इनके कुछ मित्र भी थे सभी एकसाथ न्यू मार्केट बस स्टैंड में चाय दुकान पर खाये पिये जिसके बाद देर रात हो जाने पर उदय अपने मित्र अक्षय कुमार को कृष्णा होटल छोड़ने गए. मित्र को होटल छोड़ कर उदय कुमार वापस नहीं आये और चाय वाले वापस आगये. जिसके बाद से उदय कुमार का कोई आता पता नहीं है. बताया जा रहा है कि चाय दुकान वाला भी उनके गांव का ही है.
उल्लेखनीय है कि चाय दुकान वाले राजेश कुमार के शिकायत पर सुखदेव नगर थाना में 10 सितंबर को FIR किया गया है जबकि जूनियर इंजीनियर की पत्नी 7 सितंबर से आवेदन के साथ सुखदेव नगर थाना की चक्कर काट रही है. महिला के आवेदन पर कोई करवाई नहीं कि गई.


