रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो.
====================
●कलियुगाब्द…….5122
●विक्रम संवत्…..2077
●शक संवत्……..1942
●रवि……..उत्तरायण
●मास…………..ज्येष्ठ
●पक्ष…………..शुक्ल
●तिथी……..एकादशी
दोप 12.04 पर्यंत पश्चात द्वादशी
●सूर्योदय..प्रातः 05.41.06 पर
●सूर्यास्त..संध्या 07.08.11 पर
●सूर्य राशि……..वृषभ
●चन्द्र राशि…….कन्या
●गुरु राशि………मकर
●नक्षत्र……………चित्रा
रात्रि 10.49 पर्यंत पश्चात स्वाति
●योग……….व्यतिपात
प्रातः 09.46 पर्यंत पश्चात वरिघ
●करण…………..विष्टि
दोप 12.04 पर्यंत पश्चात बव
●ऋतु…………..ग्रीष्म
●दिन………..मंगलवार
====================
★★ आंग्ल मतानुसार :-
02 जून सन 2020 ईस्वी।
====================
★ शुभ अंक……..8
★ शुभ रंग…..सफ़ेद
====================
★★ अभिजीत मुहूर्त :-
दोप 11.58 से 12.51 तक ।
====================
★★ राहुकाल :-
दोप 03.44 से 05.24 तक ।
====================
★★ दिशाशूल :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें.
====================
★★ चौघडिया :-
प्रात: 09.04 से 10.44 तक चंचल
प्रात: 10.44 से 12.24 तक लाभ
दोप. 12.24 से 02.03 तक अमृत
रात्रि 08.23 से 09.43 तक लाभ ।
====================
★★ आज का मंत्र :-
।। ॐ सागरोत्तारकाय नम: ।।
====================
★★ सुभाषितानि :-
मूकः परापवादे परदारनिरीक्षणेऽन्यन्धः ।
पंगुः परधनहरे स जयति लोकत्रयं पुरुषः ॥
◆ अर्थात :- परनिंदा में गूंगा, परस्त्री देखने में अंधा, परधन छीन लेने में पंगु – ऐसा मानव तीनों लोक जीतता है ।
====================
★★ आरोग्यं :-
◆◆ गिलोय के औषधीय गुण : –
◆ त्वचा के लिए गुणकारी :- गिलोय त्वचा संबंधी रोगों और एलर्जी को दूर करने में भी सहायक है. अर्टिकेरिया में त्वचा पर होने वाले चकत्ते हों या चेहरे पर निकलने वाले कील मुंहासे, गिलोय इन सबको ठीक करने में मदद करती है.
त्वचा संबंधी समस्याओं से आराम पाने के लिए गुडूची के तने का पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएं. यह पेस्ट त्वचा पर मौजूद चकत्ते, कील-मुंहासो आदि को दूर करने में सहायक है.