रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ मंगलमय हो.
●कलियुगाब्द….5122
●विक्रम संवत्…2077
●शक संवत्……1942
●मास……..बैशाख
●पक्ष……….कृष्ण
●तिथी……..नवमी
संध्या 06.15 पर्यंत पश्चात दशमी
●रवि…..उत्तरायण
●सूर्योदय..प्रातः 06.05.23 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.48.28 पर
●सूर्य राशि………मेष
●चन्द्र राशि…….मकर
●नक्षत्र….श्रवण
रात्रि 10.59 पर्यंत पश्चात धनिष्ठा
●योग……साध्य
संध्या 05.27 पर्यंत पश्चात शुभ
●करण….गरज
संध्या 06.15 पर्यंत पश्चात वणिज
●ऋतु………बसंत
●दिन……..गुरुवार
आंग्ल मतानुसार :-
16 अप्रैल सन 2020 ईस्वी ।
अभिजीत मुहूर्त :-
प्रातः 11.38 से 12.28 तक ।
राहुकाल :-
दोपहर 01.37 से 03.11 तक ।
दिशाशूल :-
दक्षिणदिशा – यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
★ शुभ अंक……..7
★ शुभ रंग……पीला
चौघड़िया :-
प्रात: 10.28 से 12.02 तक चंचल
दोप. 12.02 से 02.00 तक लाभ
सायं 04.44 से 06.18 तक शुभ
सायं 06.18 से 07.44 तक अमृत
रात्रि 07.44 से 09.10 तक चंचल |
आज का मंत्र :-
।। ॐ भुम्ये नम: ।।
सुभाषितम् (राजधर्म) :-
अदण्ड्यान् दण्ड्यन् राजा दण्ड्यांश्चैवाप्य दण्ड्यन् ।
अयशो महदाप्नोति नरकं चैव गच्छति ॥
अर्थात :– दंड्य लोगों को दंड न देनेवाला, और अदंड्य को दंड देनेवाला राजा बदनाम होता है, और नर्क में जाता है ।
आरोग्यं :-
नीम के पत्ते खाने से लाभ :-
फोड़े और दूसरे जख्मों के लिए :- खून साफ न होने की वजह से समय-समय पर फोड़े हो जाते हैं. ऐसे में नीम की पत्ती को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाने से फायदा होगा.