ज्योत्सना,
खूंटी: खूंटी में आज जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खूंटी के पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा और पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने संयुक्त रूप से सांसद कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया.
साथ ही इस अवसर पर खूंटी के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से सतर्कता की विस्तार से चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को ही कोरोना को लेकर संसद में एलान कर देश से बाहर रह रहे लोगों को सुरक्षित वापस लाये और पूरे देश मे कोरोना को लेकर लगातार केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने व्यापक स्तर पर सतर्कता अभियान चलाया है. कोरोना को लेकर भारत सरकार सतर्क है. हमें भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.
शहरी क्षेत्रों में जब भी जाएं सतर्कता बरतें. कोरोना के माध्यम से अमेरिका समेत अन्य देश भी आज नमस्कार कर भारतीय संस्कृति से अवगत हो रहे हैं.
कोरोना के मामले में भारत सरकार की पहल को दुनिया ने सराहा है. पूरे विश्व में जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है. उसकी तुलना में भारत में शुरुवाती समय से ही सतर्कता और बचाव के उपाय किये गए हैं. आज पूरी दुनिया मे कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों से बेहतर है. देश के सभी राज्यों में भी कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. जगह जगह आइसोलेशन वार्ड बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है.