लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा करने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी कीमत पर बख्शने को तैयार नहीं हैं.
Also Read This: ओवैसी पार्टी AIMIM पर BJP ने की बैन लगाने की मांग
लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग्स में तोड़फोड़ करने वालों की फोटो लगाने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों को कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया है.
लखनऊ में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा. इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर लगाने पर कहा कि ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं. यह सब लोग कोरोना वायरस से भी खतरनाक हैं.
Also Read This: शिवराज सिंह चौहान का दावा- निश्चत रूप से गिरेगी कमलनाथ सरकार
कोरोना वायरस तो मानवता के लिए खतरा है और लखनऊ में जिनके पोस्टर लगे हैं वो भी मानवता के बड़े दुश्मन हैं. इनका असली चेहरा पूरे समाज के लिए खतरा है. इन सभी के फोटो को पोस्टर इसलिए लगाया, ताकि वक्त रहते लोग इस वायरस से भी सावधान हो जाएं. राजधानी लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर्स लगाने के एक सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें दंगाइयों का सम्मान करती थी. दंगों की वजह से प्रदेश की इमेज खराब होती थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने बहुत संयम से काम लिया है. पुलिस ने अलीगढ़ को जलने से रोका है और आराजक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की है. जो भी लोग इस दौरान मरे हैं, वह निर्दोष नहीं हैं. दगांई खुद अपनी ही गोली से मरे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि सीएए के विरोध के नाम पर दंगा करने वाले कई लोगों के नाम उजागर किए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ है.