फंडदाताओं और अन्नदाताओं की लड़ाई में हम किसानों के साथ: तेजस्वी
पटना: किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार प्रदेश भर में मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी आरजेडी का साथ दिया.
विपक्ष के इस कार्यक्रम में किसानों ने भी हिस्सा लिया और केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. हालांकि, सत्तापक्ष के नेताओं का दावा है कि आरजेडी का यह कार्यक्रम फ्लॉप रहा और किसानों ने तेजस्वी को नकार दिया.
सत्ता पक्ष के इन्हीं दावों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि जिनके श्रम से सारा देश खाता है रोटी, जुल्मी सरकार रोज उन्हें मारती है लाठी. सरकार के लुटेरे फंडदाताओं और देश के मेहनतकश अन्नदाताओं की इस लड़ाई में हम दृढ़ता के साथ किसानों के साथ हैं. काले कृषि कानूनों के विरोध में बिहार के गांव-गांव में किसानों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया.