रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रांची महानगर के द्वारा साप्ताहिक बैठक रखी गयी, जिसमें मुख्य रूप से अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री निवास, प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडे, प्रदेश सह मंत्री मोनू शुक्ला, प्रान्त संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, रांची महानगर अध्यक्ष आनंद ठाकुर, महानगर मंत्री कुमार दुर्गेश ने सामूहिक रूप से बैठक की शुरुआत दीपप्रज्वलन करके की गई.
Also Read This: भाजपा हाईकमान निशिकांत दुबे को कान पकड़ कर राजनीति से बाहर करें: आलोक दुबे
उन्होंने दो तीन विषय पर अपने मंतव्य रखे. सबसे पहले उन्होंने कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस भय का भूत है जिससे दुनिया को डराने का षड्यंत्र मात्र है. दुनियाभर में भारतीय अर्थव्यवस्था को ठप कर अपना वर्चस्व स्थापित करने का है. इस वायरस का हव्वा फैला दिया गया है इसलिए हमें इस डर से समाज को बाहर लाना है. इससे निपटने के लिए हमे अवेर्नेस कैंपेन चला कर इस भय के भूत को खत्म करना है.
Also Read This: BIT ने होली में घर गए हुए छात्रों की वापसी पर लगायी रोक
आगे उन्होंने भारत के गौरव का बताते हुए कहा कि हम हड़प्पा संस्कृति को पुरानी संस्कृति समझते है लेकिन हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव राखीगढ़ी को ढूंढा गया है जो 10,000 वर्ष पूर्व पुरानी है जिसे प्रोफेसर सिंदे, डेक्कन यूनिवर्सिटी पुणे के है. उन्होंने यह ऐतिहासिक सभ्यता को दुनिया के सामने लाए.
इसके पश्चात उन्होंने बताया कि हमें अपने देश के गौरव को जानकर सभी तथ्यों का सत्यापन कर दूसरों को भी बताए. वास्तविक भारत का अध्ययन करना चाहिए ताकि हमारे देश की सभ्यता एवं संस्कृति को बचाया जा सके.