-
उपायुक्त जिशान कमर ने की मनरेगा कार्य की समीक्षा
-
मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से हो रहे परेशानी की ली जानकारी
-
हड़ताल पर रहने वाले मनरेगा कर्मियों की मांगी सूची
-
नो वर्क,नो पेय के आधार पर कार्रवाई का दिया निर्देश
लातेहार: मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा कार्य में उत्पन्न समस्या के सम्बन्ध में उपायुक्त जिशान कमर ने बैठक की. उपायुक्त कमर ने जिले में मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी ली.
जिसमें बताया गया कि मनरेगा से जिले में कुल 2158 योजनाएं संचालित की जा रही है एवं 13628 श्रमिको को रोजगार मिला है. उपायुक्त कमर ने मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के संचालन में परेशानियों से अवगत हुए एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर मनरेगा के तहत संचालित योजना बंद नहीं हो इसे सुनिश्चित करें.
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनरेगा कार्य में लगे मनरेगा कर्मी जो हड़ताल पर है उनकी सूची अविलंब मांगी है एवं स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार नो वर्क नो पेय के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उपायुक्त कमर ने निर्देशित किया श्रमिकों को रोजगार मिले इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था बनाए एवं मनरेगा से संचालित सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर श्रमिकों को रोजगार से जोड़े एवं कोई भी योजना संचालन में समस्या उत्पन्न करता है तो वैसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
बैठक में उपायुक्त कमर ने मनरेगा से प्रत्येक गांव में योजना संचालित कर ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करवाने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए.
मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, मनरेगा के योजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम मौजूद थे.