रांची: पिंक सिटी मार्बल का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके अवासीय कार्यालय में मिला और कोविड19 से लड़ रहे मेडिकलकर्मियों के लिए 100 ट्रिपल लेयर मास्क भेंट किया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में राज्य के उद्योगपति और व्यपारी भी उदारता दिखाते हुए मदद के लिए सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए समर्पित झारखंड के व्यपारियों का योगदान उनके उदारता को प्रदर्शित करता हैं. अक्षत अग्रवाल और संतोष अग्रवाल ने 100 पीस ट्रिपल रेयर मास्क भेंट किया जिसे कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को सुपुर्द किया जाएगा, इस भेंट और कोरोना योद्धाओं को मदद कर हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद.