अरविन्द पटेल,
उत्तर प्रदेश: जनपद महराजगंज में लाकडॉउन के दौरान निर्धारित दिवस पर दुकानें खुलेंगी.
सोमवार , मंगलवार , बुधवार
बर्तन , कपड़ा, दर्जी ,ज्वेलरी , मोबाइल दुकान , हार्डवेयर , प्रिंटिंग प्रेस
बृहस्पतिवार , शुक्रवार, शनिवार
गाड़ियों के शोरूम , जूता चप्पल , गैराज ,सर्विस सेंटर , ड्राई कलीनर
प्रतिदिन ( साप्ताहिक बन्दी को छोड़कर )
मिठाई , किराना, इलेक्ट्रॉनिक , बिल्डिंग मैटेरियल , कॉपी किताब की दुकान
#रविवार, बुधवार, शुक्रवार
नाई एवं ब्यूटीपार्लर
उपरोक्त आदेश अग्रिम आदेशो तक प्रभावी रहेगा एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में उक्त आदेश में आवश्यक संसोधन किया जा सकते है अथवा वापस लिया जा सकता है.
जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार…