-
मजदूरों को ले जाने के लिए बसों की गई है व्यवस्था
रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूर झारखंड लौट रहे हैं. इसी क्रम में रांची जिला में आने वाले प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रवासी राहगीरों को रांची से अलग-अलग बसों द्वारा उनके संबंधित जिलों/शहरों में पहुंचाने का काम कर रही है. पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ हजार लोगों को उनके जिलों तक पहुंचाया गया.
आज विभिन्न ज़िलों तक जाने वाले लोगों की सूची निम्न है- देवघर-17, गुमला- 19, कोडरमा- 31, गिरिडीह – 18, खूंटी- 13, जामताड़ा -37, धनबाद -29, दुमका-53, साहेबगंज- 59,पाकुड़ – 81,पलामू- 323, हजारीबाग – 39, लोहरदगा- 19,जमशेदपुर – 72, चाईबासा- 198, लातेहार- 98, गढ़वा – 197,सिमडेगा- 21, गिरिडीह- 38 व बोकारो-97 शामिल है.
विभिन्न माध्यमों से रांची पहुंचे ऐसे प्रवासी मजदूर, जिनको रांची के अलावा झारखंड के अन्य जिलों में जाना है, उन्हें अलग- अलग बसों द्वारा संबंधित जिला भेजा जा रहा है.
खादगढ़ा बस स्टैंड पर जिलेवार प्रवासी पंजीकरण काउंटर बनाये गए हैं. जहां रांची आने वाले प्रवासी संबंधित ज़िला के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.