लखीसराय :- लखीसराय पियरी बाजार थाने के अंतर्गत लोशधानी पंचायत के शिवहर वार्ड नंबर 3 के साधु सदा के घर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई.
इस आग के दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग जब तक कुछ समझ पाते जब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग को रोक नहीं पाए.
स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और दमकल विभाग को खबर की गई. दमकल विभाग के पहुंचने पर बिजली को कटवा कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. घर के मालिक साधु साधना ने बताया कि इस आग से घर में रखा सारा सामान और अनाज जलकर राख हो गया.