नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दावा किया है कि भारत में कोरोना जांच की दर में हजार गुना वृद्धि हुई है. आईसीएमआर ने कहा कि 20 मई को सुबह नौ बजे तक कुल 25,12,338 नमूनों की जांच की गई और जांच की क्षमता बढ़ाकर हर दिन एक लाख तक की गई.
संस्थान के एक बयान के मुताबिक दो महीने पहले प्रति दिन 100 से कम कोविड-19 की जांच से शुरूआत करने के बाद शोध संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, जांच प्रयोगशालाओं, मंत्रालयों, एयरलाइनों और डाक सेवाओं के समर्पित दलों के एक साथ मिलकर काम करने से महज 60 दिनों में जांच की संख्या 1000 गुना तक बढ़ गई. शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था ने कहा कि जनवरी में भारत के पास कोविड-19 की जांच के लिए केवल एक प्रयोगशाला थी। उसने कहा, ‘आज देशभर में 555 प्रयोगशालाएं हैं.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के कारण हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं और कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1,12,028 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1,12,028 मामले सक्रिय हैं. वहीं इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 45,422 पहुंच चुकी है और इससे 3,434 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.