अरविंद पटेल,
महराजगंज: महाराजगंज में आठ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. कमिश्नर जयंत नालिकर और डीआईजी राजेश डी मोदक का करोना संकट में महराजगंज दौरा कर रहे है.
गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नालिकर महाराजगंज जिले के दौरे पर हैं लगातार कोरोना संकट पर गोरखपुर मंडल में अफसर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
महराजगंज-कमिश्नर जयंत नालिकर और डीआईजी राजेश डी मोदक ने फरेंदा के सभागार में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सुबह से ही दोनों अफसर जिले के अलग-अलग इलाकों के दौरे पर हैं.
फरेंदा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मथुरा नगर के टोला परशुरामपुर में बने निगरानी समिति का मंडलायुक्त गोरखपुर और डीआईजी राजेश मोदक ने औचक निरीक्षण कर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के घर जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया.