रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ मंगलमय हो.
●कलियुगाब्द……5122
●विक्रम संवत्…..2077
●शक संवत्……..1942
●मास…………ज्येष्ठ
●पक्ष………….कृष्ण
●तिथी……अमावस्या
रात्रि 11.06 पर्यंत पश्चात प्रतिपदा
●रवि………..उत्तरायण
●सूर्योदय..प्रातः 05.43.54 पर
●सूर्यास्त..संध्या 07.03.34 पर
●सूर्य राशि…………वृषभ
●चन्द्र राशि…………मेष
●गुरु राशि…………मकर
●नक्षत्र………..कृत्तिका
रात्रि 03.07 पर्यंत पश्चात रोहिणी
●योग…………..शोभन
प्रातः 06.23 पर्यंत पश्चात अतिगंड
●करण………..चतुष्पद
प्रातः 10.23 पर्यंत पश्चात नाग
●ऋतु…………..ग्रीष्म
●दिन………….शुक्रवार
★★ आंग्ल मतानुसार :-
22 मई सन 2020 ईस्वी ।
★★ तिथि विशेष :-
◆◆ शनि अमावस्या :- शनि प्रकटोत्सव(जयंती)
न्याय, संतुलन एवं कर्मफल प्रदाता सूर्यपुत्र श्री शनिदेव का प्राकट्य दिवस….।
◆◆ वट सावित्री अमावस्या :-
हिंदू महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है. मान्यतानुसार व्रत को रखने से पति पर आए संकट टल जाते हैं और वे दीर्घायु होते हैं. यही नहीं अगर दांपत्य जीवन में कोई परेशानी चल रही हो तो वह भी इस व्रत के प्रताप से दूर हो जाते हैं. सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए इस दिन वट यानी कि बरगद के पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना करती हैं.
★ शुभ अंक………4
★ शुभ रंग…आसमानी
★★ अभिजीत मुहूर्त :-
प्रातः 11.57 से 12.49 तक ।
★★ राहुकाल (अशुभ) :-
प्रात: 10.44 से 12.23 तक ।
★★ दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
★★ चौघडिया :-
प्रात: 07.25 से 09.04 तक लाभ
प्रात: 09.04 से 10.43 तक अमृत
दोप. 12.22 से 02.01 तक शुभ
सायं 05.19 से 06.58 तक चंचल
रात्रि 09.40 से 11.01 तक लाभ ।
★★ आज का मंत्र :-
॥ ॐ यक्षस्वरूपाय नम: ॥
★★ सुभाषितानि :-
यथा चतुर्भिः कनकं परीक्ष्यते
निघर्षणच्छेदनतापताडनैः ।
तथा चतुर्भिः पुरुषः परीक्ष्यते
श्रुतेन शीलेन गुणेन कर्मणा ॥
◆ अर्थात :- जिस तरह सोने की परख घिसने से, तोडने से, गरम करने से और पिटने से होती है, वैसे हि मनष्य की परख विद्या, शील, गुण और कर्म से होती है ।
★★ आरोग्यं सलाह :-
◆◆ पुरुषों के लिए लौंग के लाभ :-
◆ सिरदर्द के लिए फायदेमंद :- सिरदर्द होने पर पुरुष ज्यादातर मेडिसिन लेना एकमात्र उपाय मानते हैं. इसके पीछे की वजहों को जानने की कोशिश नहीं करते. इससे ये समस्या लगातार बनी रहती है. लौंग के उपयोग से सिरदर्द को कम किया जा सकता है. इसके लिए आप कुछ लौंग को लीजिए और उसका पेस्ट बना लीजिए. फिर इसमें सेंधा नमक मिलाइए और दूध तथा पानी के साथ इसका सेवन कीजिए. यह मिश्रण सिरदर्द को जल्दी और प्रभावी रूप से कम कर देता है.