धनबाद: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन में गुजरात के सूरत में फंसे धनबाद के 16 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1600 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन संख्या 09421 बृहस्पतिवार को देर शाम धनबाद पहुंची.
विशेष ट्रेन में धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, गोड्डा सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1600 श्रमिक सवार थे. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे वाली एक साथ 2 बोगियों से शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया. फूड पैकेट एवं पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाया गया.
यहां के पहुंचे श्रमिक
धनबाद के 16, बोकारो के 6, देवघर के 54, पूर्वी सिंहभूम के 02, गढ़वा के 13, गिरिडीह के 1310, गोड्डा के 102, हजारीबाग के 24, कोडरमा के 50, पश्चिम सिंहभूम, रामगढ़ तथा चतरा के एक-एक, बिहार के जमुई और झाझा के एक-एक तथा अन्य 08 श्रमिक धनबाद पहुंचे.
श्रमिकों को संबंधित जिले में भेजने के लिए 72 वाहनों का किया गया प्रबंध
धनबाद के श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से सीधे गोल्फ ग्राउंड ले जाया गया. वहां उनका मेडिकल चेक अप करने के पश्चात संबंधित प्रखंड के विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा पर्याप्त सुरक्षा के साथ उन्हें घरों तक सकुशल भेजा गया.