लखीसराय: डीएम शैलेंद्र कुमार चौधरी ने महामारी करुणा वायरस से बचाव के लिए जिले वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील. उन्होंने कहा कि जिले में करुणा पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. 9 नए मामले के सामने आने के साथ ही यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. एक साथ 9 पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. सभी मरीजों को आइसोलेशन करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
सभी पोस्ट पुरुष हैं . स्वास्थ्य विभाग पटना से जारी रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक बच्चा 9 साल का बाकी सभी 18 से 55 वर्ष के पुरुष है. इसलिए जिले के हर आम और खास व्यक्ति को एहतियातन बरतने में आगे आना जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, और घरों से आवश्यक काम पड़ने पर ही निकले, समय-समय पर हाथ धोते रहें.