★ मेष :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यवसाय ठीक चलेगा. लेन-देन में सावधानी रखें. आय बढ़ेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. पुराना रोग उभर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. घर में मतभेद हो सकता है.
★ वृष :- व्यवसाय ठीक चलेगा. समय पक्ष का है. फायदा उठाएं. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. जल्दबाजी से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट-कचहरी के काम अनुकूल रहेंगे. शत्रुओं की तरफ से शांति रहेगी.
★ मिथुन :- सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मित्र व संबंधी सहयोग को आगे आएंगे. कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. हिम्मत से काम लेना होगा. आर्थिक नीति में परिवर्तन तत्काल लाभ नहीं देगा. कार्यप्रणाली सुधरेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में वृद्धि होगी.
★ कर्क :- संतान पक्ष से सुख प्राप्त होगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. शुभ समय . व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. बेवजह तनाव रहेगा. शारीरिक कष्ट संभव है. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.
★ सिंह :- व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में कमी रहेगी. जल्दबाजी न करें. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. भाइयों तथा पार्टनरों से मतभेद हो सकता है. लेन-देन में सावधानी रखें. ऐश्वर्य पर खर्च होगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.
★ कन्या :- सभी ओर से सहयोग मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है. लापरवाही न करें. जोखिम न लें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. बेरोजगारी दूर होगी. आय में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.
★ तुला :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आज का काम आज ही करें. दूसरों से अपेक्षा न करें. शुभ समय. नए मित्र मिलेंगे. नेत्र पीड़ा हो सकती है. धनागम चारों तरफ से होगा. अतिथि आएंगे. व्यय होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
★ वृश्चिक :- कार्य की बेहतरी के साथ उत्साह बना रहेगा. काम में मन लगेगा. कार्य के लिए बाहर जाना पड़ सकता है. प्रसन्नता बनी रहेगी. लेन-देन में सावधानी रखें. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. झंझटों में न पड़ें.
★ धनु :- भाइयों से मतभेद हो सकता है. कोर्ट व कचहरी में प्रतिकूलता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. घर-बाहर तनाव व अशांति रह सकती है. भागदौड़ अधिक रहेगी. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. दु:खद समाचार मिल सकता है.
★ मकर :- किसी वरिष्ठजन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. जोखिम न लें. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में वृद्धि होगी.
★ कुंभ :- भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. सभी ओर से अनुकूलता रहेगी. विवेक से कार्य करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. संतान पक्ष की चिंता रहेगी. शारीरिक कष्ट से काम में रुकावट हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. शत्रुभय रहेगा.
★ मीन :- शुभ समाचार मिलेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. शारीरिक कष्ट से बाधा हो सकती है. लाभ होगा. कुसंगति से बचें. घर-परिवार से सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. शत्रु भय रहेगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. शत्रु परास्त होंगे. आय में वृद्धि होगी.