रांची: कोविड 19 को लेकर एनएसएस द्वारा आजोजित वेबिनार में सभी विश्वविद्यालयों के एनएसएस पदाधिकारियों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को उनके समर्पित कार्यों की सराहना की.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में एनएसएस के कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिसकी जिनती प्रशंसा की जाए कम हैं. उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी एनएसएस के स्वयंसेवक राहत कार्य चलाकर मानवसेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी एनएसएस के माध्यम से जो सेवा कर रही हैं वो उनकी राष्ट्रभक्ति को दर्शाता हैं.
इस वेबिनार में स्वास्थ्य मंत्री ने अनिल कुमार सिंह (निदेशक खेल एवं युवा कार्य निदेशालय ), विनय कुमार क्षेत्रीय निदेशक , डॉ ब्रजेश कुमार ( राज्य एनएसएस पदाधिकारी ) को उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पारस नाथ मिश्रा (प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर आरका जैन विश्विद्यालय ) को धन्यवाद दिया.
वेबिनार में विभिन्न राज्यों के एनएसएस अधिकारी, स्वयंसेवक, प्रोग्राम अधिकारी उपस्थित थे.