हरि नारायण शर्मा,
चक्रधरपुर: कोविड 19 के योद्धाओं को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन सम्मानित कर रहा है. एक ओर जहां सारा देश कोरोना जैसी महामारी के कारण लॉकडाउन होकर घरों पर सुरक्षित है. वहीं अपने मानव धर्म का पालन करते हुये प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, चिकित्सक व सफाई कर्मियों के द्वारा दिन रात मेहनत कर इस वैश्विक महामारी से उबारने के लिये लगें हुये हैं. वहीं कुछ सगंठन इन योद्धाओं को इनके इस कार्य के लिए सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई कर रहे है.
कोविड 19 के योद्धाओं में चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ता बैरम खान के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.