लखीसराय: लखीसराय में आज फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि राज्य बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई. इसके साथ लखीसराय में कुल संख्या 25 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जबकि इनमें से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी टोटल 21 केस एक्टिव हैं.
आज मिले दोनों मरीज जिनमें एक मरीज लखीसराय सदर और दूसरा पॉजिटिव मरीज हलसी से मिला है और सभी मरीजों को आइसोलेट करने का निर्देश पहले ही दे दिया गया है.
सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार ने जिला वासियों से अपील की है. आप लोग लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें. इस महामारी से सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही बचाव किया जा सकता है.