बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रमिकों को भोजन बांट रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यवाह की कार की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है.
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यवाह अजय चतुर्वेदी पिछले करीब एक महीने श्रमिकों को भोजन का वितरण करते आ रहे हैं. इसी क्रम में वह शुक्रवार देर रात हाईवे पर स्थित भाजपा कार्यालय के सामने खड़े होकर खाने का वितरण कर रहे थे. इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हे ठोकर मार दी. चतुर्वेदी अपनी कार और दूसरी कार के बीच फंस गए.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संघ कार्यवाह को जिला अस्पताल पहुंचाया. उनका दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गया था. डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुये लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे चतुर्वेदी की मौत हो गई.