ज्योत्सना,
खूंटी: आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो के नेतृत्व में जिला कमेटी के द्वारा कोरोना वॉरियर्स को खूंटी थाना परिसर में पुलिस प्रशासन एवं खूंटी सदर अस्पताल जाकर डॉक्टर सिविल सर्जन समेत सभी डॉक्टर्स, नर्स, वाहन चालक, सफाई कर्मियों को सम्मानित कर आभार पत्र दिया गया.
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से आप लोग एक योद्धा बनकर दिन-रात अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर रहे हैं ये सराहनीय कार्य हैं.
कोरोना वॉरियर्स की एकजुटता, सेवा कार्य से खूंटी शुरुवात से अबतक कोरोना मुक्त रहा है. भाजपा कमेटी समस्त जनता की ओर से सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए भगवान से लंबी उम्र का कामना करती है. साथ ही सभी कोरोना वॉरियर्स का उत्साह आगे भी बना रहे.
सम्मान कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष भगत, उपाध्यक्ष सुभाष हलदर, महामंत्री विनोद नाग, जिला मंत्री जोगेंद्र नायक, भाजयुमो अध्यक्ष अनुप साहू, नगर अध्यक्ष सुरेश जयसवाल, महामंत्री शंकर प्रधान, विकास चौधरी, लव चौधरी, कृष्णानंद तिवारी, ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष सुकेद्र महतो, कंचन सिंह समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.