बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में एक युवक ने क्वारंटाइन सेंटर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई को महाराष्ट्र से लौटा युवक क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था, वह पिछले दो वर्ष से कारपेंटर का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन में काम बंद होने की वजह से वह अपने गांव लौटा था.
पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा, वहीं मोबाइल फोन कॉल डिटेल से भी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है.