रांची: महाराष्ट्र के पुणे जिले से 16 लोग पैदल चलकर झारखंड आ रहे थे, उसमे से 1 की मृत्यु हो गई. स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट के बाद, झारखंड पुलिस ने वाड्रा पुलिस से संपर्क किया है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया कि तत्काल 5000 रुपये उपायुक्त स्तर से और 5000 रुपये पुलिस कोष से उन्हें दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री के मृतक के साथी से बात करने पर पता चला कि उन लोगों को आईटीआई सेंटर में लाया गया है, जहां क्वारंटीन किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने डीआईजी को निर्देश दिया है कि दिवंगत का पार्थिव शरीर समेत पूरे लोगों को सकुशल वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.