बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में एक महिला को अर्धनग्न कर घुमाने के मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चापी गांव निवासी एक महिला पर चरित्रहीनता आरोप लगाकर उसे अर्धनग्न कर गांव में घुमाने के मामले में पांचों महिलाओं गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि पीड़िता के बयान पर 23 मई को संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कई महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.