रांची,: हेसल महिला सरना समिति के तत्वावधान में सोमवार को हेसल सरना स्थल में सरना प्रार्थना सभा सह झंडागड़ी की गयी. इस अवसर पर जोगेंद्र पाहन ने सरना माँ की पूजा अर्चना पारंपरिक रूप से की. इसके साथ ही परिवार और समाज की सुख समृद्धि की कामना की गयी. कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की गयी.
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शिवा कच्छप ने कहा कि सरना धर्म की परंपरा एवं संस्कृति बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना होगा. आज दूसरे धर्म एवं संस्कृति को हमारे ऊपर थोपने का प्रयास किया जा रहा है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सती तिर्की, शोभा तिर्की, सिम्पी कुजूर, झलकी तिर्की, मुन्नी खलखो, सोनी तिर्की, अमित तिर्की, मीना देवी, पूनम तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.