साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र के नौगच्छी नवाबडेरी गांव में बीते संध्या एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही 3-4 युवकों द्वारा गैंगरेप किये जाने का दुखद मामला सामने आया है.
मामले के प्रकाश में आने के तत्काल बाद अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी तथा अभियुक्त को चिन्हित कर लिया है.
ताजा हाल के मुताबिक आरोपियों के ऊपर एफ0आई0आर भी दर्ज किया जा रहा है तथा आगे की प्रकिया जारी है.
ज्ञात हो कि ऐसे मामले समाज के लिए काफी दुखद एवं पीड़ादायक हैं, इसलिये ऐसी स्थिति में धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है.
मामले की पुष्टि के बाद उपायुक्त वरुण रंजन तथा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने गांव का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की है तथा लोगों को संयम से काम लेने के लिए प्रेरित किया है.
उपायुक्त वरुण रंजन ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिला तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से क्रियाशील है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
परन्तु इस समय आप सभी से संयम की अपेक्षा है तथा आप सभी इस परिस्थिति में भ्रामक खबरों का सहयोग न करें न ही किसी भी भ्रामक एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले खबर तथा पोस्ट शेयर करें. उन्होंने कहा अफवाहों से दूर रहें एवं इनका सिरे से बहिष्कार करें.
उपायुक्तरंजन ने गांव के निरिक्षण के बाद बताया कि स्थिति अभी सामान्य है एवं गांव में किसी भी प्रकार का तनाव नही है.
उन्होंने कहा आरिपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा एवं कड़ी सजा दी जाएगी.
इस दुखद घटना के पश्चात दोनों पक्ष सामने आए एवं उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है, कि समाज में ऐसी घटना के लिए कोई जगह नहीं है तथा इसमें लिप्त आरोपीयों के लिए कोई हमारे दिलों में कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है. इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
दोनों पक्षों ने एक जुटता की मिसाल कायम करते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक वाक्या है तथा इसके विरोध में हम सभी एक जुट हैं तथा आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को किसी भी हाल में कम नहीं होने देंगे.