-
गुरुनानक स्कूल स्थित कमांड एन्ड कंट्रोल रूम में अनुमण्डल पदधिकारी रांची की अध्यक्षता में बैठक
-
इलाके के विभिन्न कम्युनिटी लीडर्स रहे उपस्थित, दिया जरूरी सुझाव
-
एसपी सिटी, अपर समाहर्ता नक्सल, डीएसपी कोतवाली सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी थे उपस्थित
-
कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटा कर, नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन होंगे मार्क
-
अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी एसपी, डीएसपी कोतवाली तत्काल कर रहे हैं फिजिकल सर्वे का कार्य
रांची: मंगलवार को गुरुनानक स्कूल स्थित कोविड-19 कमांड एंड कंट्रोल रूम में अनुमण्डल पदाधिकारी रांची की अध्यक्षता में कम्युनिटी लीडर्स के साथ कंटेनमेंट क्षेत्र में बदलाव संबंधी बैठक की गई.
जिसमें उपस्थित कम्युनिटी लीडर्स से सुझाव लिए गए एवं जरूरी जानकारियां साझा की गई. इस मौके पर सिटी एसपी सौरभ सहित डीएसपी कोतवाली एवं संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे.
बैठक में पूरे हिंदपीढ़ी क्षेत्र से कंटेनमेंट जोन को हटा कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन मार्क करने के विषय पर विचार विमर्श किया गया. जिस पर उपस्थित सभी कम्युनिटी लीडर्स ने खुशी जताई एवं जिला प्रशासन द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की.
बता दें कि कोविड-19 के संभाव्य प्रसार को रोकने हेतु रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. पिछले कुछ वक्त में लगातार रांची के संक्रमित मरीज ठीक होते रहे हैं जबकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आई है. हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन से लंबे समय से किसी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई है साथ ही पूरे क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
हिंदपीढ़ी का क्षेत्र विस्तार बड़ा होने के मद्देनजर वैसे इलाके जहां से संक्रमित मरीज लंबे अरसे से नहीं मिले हैं उन इलाकों में ढील देने एवं कंटेनमेंट जोन को छोटा कर माइक्रो कंटेनमेंट बनाने की तैयारी चल रही है.
उक्त के आलोक में मंगलवार को अनुमण्डल पदाधिकारी सदर रांची लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में कम्युनिटी लीडर्स की एक बैठक बुलाई गई. जहां उनसे जरूरी सुझाव लिए गए, साथ ही उनके सवालों के जवाब दिए गए. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा प्लान किए गए नए प्रस्ताव को भी उनके समक्ष रखा गया.
साथ ही उपस्थित सभी लोगों से अपने अपने क्षेत्र में आमजनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं इसकी जरूरत के संबंध में जागरुकता फैलाने को कहा गया. साथ ही लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई.
तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी रांची की अगुवाई में सिटी एसपी, डीएसपी कोतवाली द्वारा फिजिकल सर्वे का कार्य किया जा रहा है.
बैठक की समाप्ति के उपरांत अनुमण्डल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने बताया कि, “हिंदपीढ़ी एक बड़ा क्षेत्र है. यहां के जिन इलाकों से कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं उनको छोड़ कर बाकि क्षेत्रों को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की तैयारी है. इसके लिए आमजनों का भरोसा एवं सहयोग दोनों ही जरूरी है. इसके लिए कम्युनिटी लीडर्स के साथ बैठक आमंत्रित की गई थी. .
आमजनों से हमारी यह अपील है कि कंटेनमेंट जोन अगर कुछ इलाकों से हटाया भी जाता है तो लॉकडाउन के सभी नियम लागू रहेंगे. सभी सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें.”