-
सेंटर से निकल पड़े दर्जनों प्रवासी घर भागने के लिए बाहर
चतरा: चतरा जिला मुख्यालय स्थित जिला क्वारंटाइन सेंटर में विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं सेंटर में पानी, भोजन व अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए दर्जनों मजदूर अपने घर जाने के लिए केंद्र से बाहर भाग गए.
हालांकि अंचल अधिकारी यामुन रविदास और सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय की तत्परता से वे अपनी योजना में सफल नहीं हो सके. दलबल के साथ सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने केंद्र के बाहर इधर-उधर भटक रहे मजदूरों को समझा-बुझाकर केंद्र के अंदर भेजवाया.
मजदूरों का आरोप था कि उन्हें सेंटर में रखा गया है, लेकिन न तो समय पर भोजन मिलता है और न ही पानी व अन्य जरूरी सामान. ऐसे में मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजदूर बीमारी के भय से ज्यादा भूख से परेशान हैं. मजदूरों ने जिला प्रशासन से गृह प्रखंड भेजवाने की मांग की है.
इधर डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में करीब आठ हजार मजदूर क्वारंटाइन है. ऐसे में थोड़ी-बहुत गड़बड़ियां होने पर सूचना के अनुरूप तुरंत उसका निष्पादन कर दिया जाता है.
डीसी ने आंदोलित प्रवासी मजदूरों से धैर्य बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी के सहयोग से ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.