जम्मू: पूरे देश की तरह ही जम्मू कश्मीर में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बुधवार को कोरोना से संक्रमित करीब 200 नए मामले सामने आये हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अब इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारतीय सेना ने भी कमर कस ली है.
भारतीय सेना ने जम्मू के दोमाना सब डिवीजन में बने अपने आर्मी स्कूल को एक 100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया है. जिसे स्थानीय प्रशासन के हवाले किया गया है. दोमाना के कमांडिंग अफसर कर्नल व्हाई एस रेडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे करोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए सेना ने यह पहला कोविड केयर सेंटर जम्मू में बनाया है.
उन्होंने कहा की आर्मी स्कूल दोमाना में बनाए गए इस केयर सेंटर का इस्तेमाल स्थानीय प्रशासन करेगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे केयर सेंटर को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसके दो एंट्री प्वाइंट्स बनाये गए हैं.
एक एंट्री पॉइंट यहां तैनात कर्मचारियों के लिए और दूसरा मरीजों के लिए निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही जिस एंट्री पॉइंट से मरीज आएंगे वहां पर सबसे पहले उनका डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
डिजिटल रजिस्ट्रेशन के बाद वहां तैनात मेडिकल ऑफिसर उनकी जांच करेंगे जिसके बाद उनकी उनको यहां भर्ती किया जाएगा. जिन वार्डस में इन मरीजों को रखा गया है उस इलाके को इस परिसर का रेड जोन घोषित कर लिया गया है.
उनके मुताबिक मार्च के आखिरी हफ्ते में सेना को कोई आदेश मिला की स्थानीय प्रशासन की तरफ से यह गुजारिश की गई है की जम्मू में कोरोना से निपटने के लिए एक सौ बेड का अस्पताल की जरूरत है.
जिसके बाद इस अस्पताल को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इस अस्पताल में एक हाई डिपेंडेंसी बोर्ड भी है जिसमें 5 इमरजेंसी बेड लगाए गए हैं. इस वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नेबुलाइजर और कार्डियक मॉनिटर लगे हुए हैं.
सेना का दावा है कि इस हाय डिपेंडेंसी वार्ड में करोना से पीड़ित मरीजों को अगर किसी तरह की और भी स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत आती है तो उनका इलाज यहां किया जाएगा.