खूंटी – खूंटी जिले के चर्चित तिहरे हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने सात दिनों के भीतर किया खुलासा,मुरहू के हेठगोवा में बीजेपी नेता मागो मुंडा,पत्नी और पुत्र की जमीन विवाद में हुई थी हत्या,गांव के ही रोतोन और खेदन मुंडू ने अन्य साथियो के साथ मिलकर पीएलएफआई के चोयता मुंडा के दस्ता को सुपारी देकर हत्या कराई थी
रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया,गिरफ्तार अभियुक्तों के निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया। हत्या में शामिल अभियुक्तों को देनेवाला 5 लाख 795 रुपये नगद भी बरामद।