रांची: 5 साल की उपलब्धियां गिनाने में लगे मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार के मंत्रियों में कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बारी थी उन्होंने रघुवर सरकार के गठन से लेकर अब तक की कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से रखा कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने विभाग की पीठ थपथपाई
किसानों के हित में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत ₹5000 की दर से अधिकतम ₹25000 की आर्थिक सहायता किसानों को नवाजे जाने की बात कही जबकि जल संचयन जल संग्रहण से जुड़े विभागीय कार्य, फसल बीमा के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान, मोबाइल फोन वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना, परती भूमि, डेहरी प्लांट, मत्स्य पालन, कृषि सिंचाई योजना ,सिंगल विंडो सेंटर 20 ग्राम की स्थापना ,बंजर भूमि सुधार के लिए उठाए गए कदम और पशुपालन से संबंधित उपलब्धियों को रखा
वही विभागीय मंत्री रणधीर सिंह जब सहकारी बैंक लिमिटेड में राशि की गबन की बात आई तो सहकारी बैंक झारखंड के एजीएम हेमंत पांडे से इस बाबत जानकारी देने को कहा यहां पर यह स्वीकार किया गया कि वाकई गबन हुआ है और इसकी जांच भी हो रही है कई लोग निलंबित भी हुए हैं और रिकवरी भी की जाएगी
क्या है सहकारी बैंक से जुड़े गबन का मामला मामला
झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में लगभग 50 करोड़ रूपए का गबन-घोटाला जांच में सिद्ध हो चुका हैगुमला सहकारी बैंक में लेखा परीक्षा रिपोर्ट में लगभग 4.46 करोड़ रूपए का गबन प्रमाणित हो चुका है, सरायकेला शाखा में गबन में सरायकेला शाखा में लगभग 39 करोड़ रूपए का गबन प्रथम जांच में प्रमाणित हुआ है। यहां संजय कुमार डालमिया और अन्य फर्जी फर्मों को अलग-अलग तरीकों से ऋण शेयरों बैंक की राइजिंग गबन की की है चेक पर्चेज इस विधि से लगभग 15 करोड़ रूपए का गबन किया गया है। जांच में कोई चेक नहीं मिला। सिर्फ सादा पत्रों पर 4 आवेदन के आधार पर 15 करोड़ रूपए की निकासी कर गबन की बाते उजागर हुयी है